Surprise Me!

Mumbai में बेकाबू हुआ खसरा(Measles) | बच्चे हो रहे है संक्रमित | Dharavi में लगाए गए Camp | Rubella

2022-11-25 2 Dailymotion

मुंबई में खसरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को खसरे के कारण 8 महीने के बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक खसरे से कुल 13 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है, जिसमें 8 बच्चे मुंबई के हैं और 3 बच्चे मुंबई से सटे भिवंडी और नालासोपारा इलाके के हैं. मुंबई में अबतक खसरे के कुल 252 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि खसरे के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़कर 3695 हो गई है.<br /><br />#Mumbai #Measles #Dharavi #Camp #Rubella #Maharashtra #Govar #Disease #ChildCare #ChildHealth

Buy Now on CodeCanyon